Chunniganj, Ward 03 (Kanpur)
Part of Article - Chunniganj, Ward 03 (Kanpur)
वार्ड
3, चुन्नीगंज, कानपुर लोकसभा के अंतर्गत आने वाली सीसामऊ विधानसभा का भाग है. बहुत सी मौलिक जन सुविधाओं से वंचित यह क्षेत्र मूल रूप से एक
अल्पविकसित वार्ड है. वर्तमान में इस क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी का निर्वहन असरूद्दीन औवैसी की
पार्टी आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तिहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) से शरद कुमार सोनकर कर रहे हैं, जो कि वर्ष 2017 से चुन्नीगंज से पार्षद हैं.
जनसांख्यिकी
-
जनगणना 2011 के अनुसार तकरीबन 20,000 की आबादी वाले चुन्नीगंज
क्षेत्र में लगभग 30 फीसदी अल्पसंख्यक वर्ग तथा 70 फीसदी हिंदु वर्ग का निवास है.
लिंगानुपात की बात की जाए तो यहां 1000 पुरुषों की तुलना में 794 महिलाएं हैं तथा
यहां की साक्षरता दर तकरीबन 78 प्रतिशत है. इस क्षेत्र में जीविकापार्जन के साधन
मिश्रित हैं, यानि यहां की जनसंख्या में व्यापारी वर्ग, छोटे उद्योग कर्मी,
प्राइवेट जॉब करने वालों के साथ साथ सरकारी कर्मचारियों का भी कुछ प्रतिशत हिस्सा है.
शिक्षा
सुविधाएं –
चुन्नीगंज
वार्ड में बहुत से प्राथमिक सरकारी विद्यालय, आंगनवाडी, नगर निगम के स्कूल हैं, जहां
शिक्षा सुविधा ठीकठाक कही जा सकती है. साथ ही यहां मौज...